मोदी ने विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक जीतने वालों को बधाई दी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में रिकॉर्ड संख्या में पदक जीतने पर भारतीय दल को बृहस्पतिवार को बधाई दी. मोदी ने कहा कि आज भारत के लिए गर्व का दिन है क्योंकि देश के दल ने 85 स्वर्ण समेत 368 पदक जीते हैं। प्रधानमंत्री ने […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में रिकॉर्ड संख्या में पदक जीतने पर भारतीय दल को बृहस्पतिवार को बधाई दी.
मोदी ने कहा कि आज भारत के लिए गर्व का दिन है क्योंकि देश के दल ने 85 स्वर्ण समेत 368 पदक जीते हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी पदक विजेताओं को बधाई.
उनकी दृढ़ता एवं दक्षता लाखों लोगों को प्रेरित करती है।’ भारत ने संयुक्त अरब अमीरात में 14 से 21 मार्च तक हुए विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में 85 स्वर्ण समेत 368 पदक जीते । भारतीय टीम में 284 खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने 154 रजत और 129 कांस्य पदक भी हासिल किये .
भारतीय पावरलिफ्टरों ने 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य जीते । रोलर स्केटिंग में भारत को 13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य समेत 49 पदक मिले . साइकिलिंग में भारत ने 11 स्वर्ण समेत 45 पदक जीते । वहीं ट्रैक और फील्ड में भारत को पांच स्वर्ण, 24 रजत , 10 कांस्य पदक मिले