ओडिशा विस की 99 व लोस की 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, कई उम्मीदवार ऐसे जो बीजद या कांग्रेस छोड़कर हुए BJP में शामिल

भुवनेश्वर : भाजपा ने ओडिशा में 99 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं. साथ में 10 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 2014 में बीजद के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बालभद्र माझी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2019 3:00 AM
भुवनेश्वर : भाजपा ने ओडिशा में 99 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं. साथ में 10 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.
पार्टी ने 2014 में बीजद के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बालभद्र माझी और बैजयंत पांडा को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों नेता इस महीने के शुरू में भगवा दल में शामिल हुए थे.
पांडा को केंद्रपाड़ा से टिकट दिया गया है तो माझी नबरंगपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुअल ओराम को सुरंदगढ़ लोकसभा सीट से फिर से टिकट दिया है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद पार्टी ने सूची जारी की. पार्टी ने ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. भाजपा ने उन कई उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद या कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version