महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, ढाई किलोग्राम आईईडी, दो डेटोनेटर व नक्सल साहित्य जब्त
नागपुर : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच एक जंगल में मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार एतापल्ली के वसामुंडी जंगल में गढ़चिरौली की त्वरित प्रतिक्रिया टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी तभी सुबह पांच बजकर करीब 20 मिनट पर मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें कहा गया है कि नक्सलियों […]
नागपुर : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच एक जंगल में मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार एतापल्ली के वसामुंडी जंगल में गढ़चिरौली की त्वरित प्रतिक्रिया टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी तभी सुबह पांच बजकर करीब 20 मिनट पर मुठभेड़ शुरू हुई.
इसमें कहा गया है कि नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो वे भाग गए. पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौके से ढाई किलोग्राम आईईडी, दो डेटोनेटर, नक्सल साहित्य जब्त किया गया है.