राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला, भाजपा ने कसा तंज लगता है सुबह जल्दी नहीं उठते…

नयी दिल्ली : आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10.15 बजे होने वाली थी, जिसे टालकर दोपहर एक बजे कर दिया गया है. राहुल के प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदले जाने पर तंज कसते हुए भाजपा की ओर से एक ट्‌वीट किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि लगाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2019 11:00 AM

नयी दिल्ली : आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10.15 बजे होने वाली थी, जिसे टालकर दोपहर एक बजे कर दिया गया है. राहुल के प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदले जाने पर तंज कसते हुए भाजपा की ओर से एक ट्‌वीट किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि लगाता है राहुल गांधी सुबह जल्दी नहीं उठते, अच्छा है सुबह-सुबह झूठ फैलाने से बच गये.

गौरतलब है कि आज सुबह राहुल गांधी की प्रेस कॉंन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन बिना कोई कारण बताये इसे दोपहर तक के लिए टाल दिया गया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राहुल गांधी के आवास पर अभी कांग्रेस कोर ग्रुप की आवश्यक बैठक चल रही है, जिसे राहुल गांधी ने अचानक बुलाया है. इसी बैठक के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाला गया है. बताया जा रहा है कि बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version