रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर शाहपुर थानांतर्गत पहाडी गांव में 45 वर्षीय सख्तार खान ने अपनी दो पुत्रियों की सोए में मंगलवार की रात साढे बारह बजे कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी.
मउगंज के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी :एसडीओपी: कमलेश शर्मा ने आज यहां बताया कि मृतक बच्चियों के नाम आफरीन (12) और उसकी बडी बहन आयशा बानो (15) हैं. उन्होंने कहा कि सख्तार खान का मंगलवार को अपनी पत्नी से झगडा हो गया था और झगडे के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई, जबकि उसकी दो बच्चियां घर में ही थीं.
शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों बच्चियां रात में खाना खाकर सो रही थीं, तभी सख्तार ने कुल्हाडी से दोनों बच्चियों के गर्दन में वार किये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने सख्तार खान को कल गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज किया है.