नयी दिल्ली:फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. किसी बड़ी अमेरिकी कंपनी की एक्जिक्यूटिव की प्रधानमंत्री के साथ ये पहली मुलाकात है.
फेसबुक की सीओओ इस वक्त 5 दिन के भारत दौरे पर हैं. शेरिल सैंडबर्ग दुनिया की ताकतवर महिलाओं में टाइम मैगजीन की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं, इसलिए उनके भारत दौरे पर सबकी नजर है. शेरिल सैंडबर्ग का मानना है कि महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर भेदभाव की स्थिति पूरी दुनिया में एक जैसी है. इस बात की जरूरत है कि हर जगह उनका प्रतिनिधित्व उनकी आबादी के मुताबिक 50 फीसदी हो.
शेरिल सैंडबर्ग राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और टेलीकॉम और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मिलीं. दरअसल, सोशल मीडिया कंपनियां भारत में अपना दायरा बढ़ाने में जुटी हैं क्योंकि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा. जहां ट्विटर पहली पसंद था तो वहीं गूगल दूसरे और फेसबुक तीसरे नंबर पर रहा.