नयी दिल्लीः बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. सरकार इस पर पूरा विश्वास है कि हम महंगाई पर काबू पाने में सफल रहेंगे. उक्त बातें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है दिन ब दिन खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत से सरकार भी परेशान है. राजनाथ महंगाई के अलावा कई सवालों पर बोले.
उन्होंने साफ किया कि सरकार ने पिछले दिनों सरकार ने आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए आलू और प्याज की जमाखोरी एवं कालाबाजारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से इन दोनों कृषि उत्पादों को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के दायरे में लाने का निर्णय लिया है. सरकार जमाखोरों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार ने आदेश दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण के साथ- साथ मुख्य रुप से खाद्य पदार्थ पर नियंत्रण की पूरी कोशिश कर रही है.