कश्मीर में टेरर फंडिंग करने वाले 13 लोगों की हुई पहचान, अब होगी कार्रवाई

नयी दिल्ली : सुरक्षा बलों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए 13 और लोगों की पहचान की है. इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापक सैयद सलाहुद्दीन, हुर्रियत नेता एवं कारोबारी शामिल हैं, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारों पर आतंकियों एवं पत्थरबाजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 5:58 AM
नयी दिल्ली : सुरक्षा बलों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए 13 और लोगों की पहचान की है. इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापक सैयद सलाहुद्दीन, हुर्रियत नेता एवं कारोबारी शामिल हैं, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारों पर आतंकियों एवं पत्थरबाजों को कथित तौर पर धन मुहैया कराते हैं.
घाटी में जनजीवन प्रभावित : यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जेकेएलएफ पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के एक समूह ज्वाइंट रिजिस्टेंस लीडरशिप ने रविवार को हड़ताल बुलायी थी, जिसके कारण घाटी में जनजीवन प्रभावित रहा.

Next Article

Exit mobile version