राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले केजरीवाल
नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात में दिल्ली में सरकार गठन की संभावनाओं पर बातचीत की. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की.केजरीवाल ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के […]
नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात में दिल्ली में सरकार गठन की संभावनाओं पर बातचीत की. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की.केजरीवाल ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. हमारे एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी है.
हमने राष्ट्रपति से शिकायत अपनी सारी समस्याएं रखी है किस तरह भाजपा हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि हमने मुलाकात के दौरान दिल्ली में सरकार गठन की संभावना को पूरी तरह खारिज कर दी है. हमने मांग की है कि विधानसभा को भंग करके दोबारा चुनाव कराना चाहिए. अगर विधानसभा भंग नहीं की गयी तो खरीद फरोख्त की राजनीति होगी.