करतारपुर साहिब के बाद शारदा पीठ कॉरिडोर को खोलने के लिए तैयार है पाकिस्तान
नयी दिल्ली : करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बाद अब पाकिस्तान शारदा पीठ कॉरिडोर को खोलने के लिए भी तैयार हो गया है और इसके लिए सहमति दे दी गयी है. यह खबर पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आ रही है. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले करतापुर साहिब कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के […]
नयी दिल्ली : करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बाद अब पाकिस्तान शारदा पीठ कॉरिडोर को खोलने के लिए भी तैयार हो गया है और इसके लिए सहमति दे दी गयी है. यह खबर पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आ रही है. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले करतापुर साहिब कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है.
Pakistan media: Pakistan gives green signal for the opening of Sharda Peeth Corridor. pic.twitter.com/gTWSjnoL47
— ANI (@ANI) March 25, 2019
शारदा पीठ देवी सरस्वती का प्राचीन मंदिर है जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नीलम नदी के किनारे स्थित है. इसके भग्नावशेष भारत-पाक नियंत्रण-रेखा के निकट स्थित है. हालांकि आज के समय में यह परित्यक्त मंदिर की भांति है, लेकिन इस मंदिर का इतिहास गौरवशाली है. यह देवी सती के शक्तिपीठों में से एक है, जिसे कश्मीर पंडित बहुत सम्मान देते हैं. ऐसी मान्यता है कि देवी सती का दाहिना हाथ यहां गिरा था.