मथुरा : ……जब हेमा मालिनी ने कहा यह मेरा अंतिम चुनाव

मथुरा : मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. उन्होंने एलान कर दिया है कि वे अगली बार स्वयं चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी तथा खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:50 AM
मथुरा : मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
उन्होंने एलान कर दिया है कि वे अगली बार स्वयं चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी तथा खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, यह मेरा आखिरी चुनाव है.
मैं इसके बाद कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी और इसकी जगह संगठन में रहकर जनता की भलाई के कार्य करना चाहूंगी. वहीं नितिन गडकरी, अशोक चव्हाण, प्रकाश आंबेडकर सहित कई नेताओं ने भी नामांकन-पत्र दाखिल किया.
नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल कर दिया. गडकरी ने कहा कि वह इस बार बड़े अंतर से जीतेंगे. रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और भाजपा के वर्तमान सांसद सत्यपाल सिंह ने भी नामांकन किया. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोस सीट से नामांकन दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version