दिल्ली, गोवा और मुंबई में आतंकी हमले की आशंका, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, हमले में गाड़ी का हो सकता है इस्तेमाल

नयी दिल्ली : मुंबई, दिल्ली व गोवा में अलकायदा व आइएस के आतंकी हमले कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि न्यूजीलैंड हमले का बदला लेने के आतंकी इस हमले को अंजाम दे सकते हैं. इसे लेकर दो इनपुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 7:15 AM
नयी दिल्ली : मुंबई, दिल्ली व गोवा में अलकायदा व आइएस के आतंकी हमले कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि न्यूजीलैंड हमले का बदला लेने के आतंकी इस हमले को अंजाम दे सकते हैं.
इसे लेकर दो इनपुट प्राप्त हुए हैं, जिसमें भारत में स्थित यहूदी स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है. आतंकी हमला करने के लिए गाड़ी या चाकू का सहारा ले सकते है. खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मुंबई में इस्राइली दूतावास, महावाणिज्यिक दूतावास के अलावा छाबड़ हाऊस की सुरक्षा और निगरानी तत्काल बढ़ायी जाये.
यह हमला न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए गोलीबारी में 49 लोगों के मौत का बदला लेने के उद्देश्य से की जा सकती है. इस हमले को 29 साल के एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक ने अंजाम दिया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार खुफिया एजेंसियों को कई सूत्रों से ऐसे हमले का इनपुट मिला है, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की गयी है.

Next Article

Exit mobile version