नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘विजय संकल्प सभा’ को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4.5 साल पहले बनी दिल्ली की सरकार ने जनता बड़े-बड़े वादे किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. साफ-सुथरी राजनीति का दावा करने वाले समझ लें कि जनता की आंखों में धूल झोंक कर बार-बार सरकार नहीं बनायी जा सकती है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सबको 20 हजार लीटर निशुल्क पानी मिलेगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को निशुल्क पानी मिला. कांग्रेस पर नि शाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि चौकीदार चोर नहीं, चौकीदार प्योर है. चौकीदार का दोबारा पीएम बनना स्योर है. देश की समस्याओं का वह ही क्योर है.
यहां देखिए ‘विजय संकल्प सभा’ का पूरा वीडियो
दिल्ली में आयोजित ‘विजय संकल्प सभा’ को सम्बोधित कर रहा हूँ। हमसे जुड़िए https://t.co/M7ObxJXk5d
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 26, 2019