कद्दावर ब्राह्मण नेता घनश्याम तिवारी ने कहा- हां, मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं

जयपुर : राजस्थान के कद्दावर ब्राह्मण नेता और भाजपा से कई बार विधायक रहे घनश्याम तिवारी मंगलवार को यहां राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगे. तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां, मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाए रखने की मंशा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 12:59 PM

जयपुर : राजस्थान के कद्दावर ब्राह्मण नेता और भाजपा से कई बार विधायक रहे घनश्याम तिवारी मंगलवार को यहां राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगे.

तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां, मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं.

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाए रखने की मंशा के साथ वह यह कदम उठा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तिवारी यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे.

राहुल मंगलवार की शाम को जयपुर के रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं.

उल्लेखनीय है कि छह बार के विधायक रहे तिवारी भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक रहे हैं. हालांकि वसुंधरा राजे से उनकी कभी नहीं बनी और 2017 में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जून 2018 में तिवारी भाजपा से अलग हो गये.

तिवारी ने दिसंबर 2018 का विधानसभा चुनाव अपनी भारत वाहिनी पार्टी के बैनर तले लड़ा. हालांकि इसमें वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए.

Next Article

Exit mobile version