मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने थामा भाजपा का दामन
नयी दिल्ली : अभिनेत्री और लंबे वक्त से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहीं जयाप्रदा अब भाजपा में शामिल हो गयीं है. आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली. जयाप्रदा रामपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं. जयप्रदा ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, यह मेरे जीवन का अहम […]
नयी दिल्ली : अभिनेत्री और लंबे वक्त से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहीं जयाप्रदा अब भाजपा में शामिल हो गयीं है. आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली. जयाप्रदा रामपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं. जयप्रदा ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, यह मेरे जीवन का अहम पल है. चाहे सिनेमा हो या राजनीति मैंने अपने दिल से अपनाया है जितना में अपने जीवन को समर्पित कर सकती थी पूरा प्रयास किया. आज भाजपा में मुझे सम्मान के साथ सामिल किया गया है. आपको पता है कि मैं एनटीआर में थी, चंद्रबाबू के साथ थी उसके बाद मैं कई जगहों पर रही.
समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर से टिकट दिया है. अब चर्चा है कि जया आजम खान के खिलाफ रामपुर से चुनाव भी लड़ सकती है. यह मुकाबला दिलचस्प होगा. जयाप्रदा के राजनीतिक गुरू अमर सिंह को माना जाता है. अमर सिंह की राय पर जया राजनीति में आगे बढ़ती रहीं है. अमर सिंह ही जयाप्रदा को समाजवादी पार्टी में लेकर आये थे. अब जया भाजपा में शामिल हुईं है तो इसमें भी अमर सिंह की भूमिका मानी जा रही है. पिछले कुछ दोनों से अमर सिंह बीजेपी के काफी करीब आये है और उन्होंने कई बार पीएम मोदी की तारीफ भी कर चुके है.