बेंगलुरू दक्षिण से अनंत कुमार की पत्नी को नहीं 28 साल के तेजस्वी सूर्या को मिला टिकट

बेंगलुरू : बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को टिकट नहीं देकर युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को मुकाबले में उतारेगी, लेकिन पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 5:51 PM


बेंगलुरू :
बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को टिकट नहीं देकर युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को मुकाबले में उतारेगी, लेकिन पार्टी ने 28 वर्षीय तेजस्वी सूर्या को मैदान में उतारा है.

इस सीट से अनंत कुमार ने छह बार जीत हासिल की थी . भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार का पिछले साल कैंसर से निधन हो गया था. बेंगलुरू दक्षिणी सीट से उन्होंने 2014 के चुनाव में नंदन निलेकणी को हराया था. अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी एयरोस्पेस इंजीनियर हैं और एक एनजीओ अदम्य चेतना चलाती हैं.

घोषणा पर प्रतिक्रिया जताते हुए सूर्या ने ट्वीट किया, ‘‘हे भगवान..विश्वास नहीं हो रहा. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्यक्ष ने बेंगलुरू दक्षिण जैसी प्रतिष्ठित सीट पर 28 वर्षीय लड़के के प्रति भरोसा जताया है. यह भाजपा में ही हो सकता है.’

Next Article

Exit mobile version