न्यूनतम आय योजना के समर्थन में बोले चिदंबरम, पांच करोड़ लोगों को इसके दायरे में लाया जायेगा

चेन्नई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि न्यूनतम आय योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और पांच करोड़ परिवारों को इसके दायरे में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने अर्थशास्त्रियों के साथ पर्याप्त विचार-विमर्श किया है और व्यापक तौर पर उन्होंने सहमति जताई है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 12:13 PM

चेन्नई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि न्यूनतम आय योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और पांच करोड़ परिवारों को इसके दायरे में लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमने अर्थशास्त्रियों के साथ पर्याप्त विचार-विमर्श किया है और व्यापक तौर पर उन्होंने सहमति जताई है कि भारत के पास योजना लागू करने की क्षमता है. विशेषज्ञ समिति हर चरण पर न्याय योजना तैयार करेगी.

गौरतलब है कि परसों राहुल गांधी ने यह घोषणा की है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो देश के अति गरीब वर्ग के लोगों को 72 हजार रूपये सालाना दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version