जानिए कौन हैं थॉमस पिकेटी जिसकी सलाह पर राहुल गांधी को मिला ‘मिनिमम इनकम स्कीम’
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए ‘मिनिमम इनकम स्कीम’ की घोषणा की है. इस योजना के तहत देश के 20 प्रतिशत अत्यंत गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी. इस स्कीम को लेकर कांग्रेस बहुत आशा लगा रही है और उसे ऐसा लग रहा […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए ‘मिनिमम इनकम स्कीम’ की घोषणा की है. इस योजना के तहत देश के 20 प्रतिशत अत्यंत गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी. इस स्कीम को लेकर कांग्रेस बहुत आशा लगा रही है और उसे ऐसा लग रहा है कि गरीब उसके साथ आ जायेगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब इस स्कीम की घोषणा की है, तबसे थॉमस पिकेटी का नाम चर्चा में है. बताया जा रहा थॉमस पिकेटी ने ही इस स्कीम की रूपरेखा तैयार की है. वे फ़्रांस के मशहूर अर्थशास्त्री हैं.
पिकेटी ने महज़ 22 साल की उम्र में विश्वप्रसिद्ध लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उनके थिसिस को फ़्रेंच अर्थशास्त्री संगठन ने साल की सर्वोत्तम थिसीस का पुरस्कार दिया था. पिकेटी ने विश्वप्रसिद्ध एमआईटी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में शिक्षण का कार्य भी किया है. उन्हें फ्रांस के सर्वोत्तम अर्थशास्त्री का ख़िताब भी मिला है.