#MissionShakti अरुण जेटली ने कहा, कांग्रेस अपनी पीठ ना थपथपाए, इसकी पूरी प्रक्रिया 2014 में शुरू हुई थी
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज #MissionShakti पर आयोजित प्रेस कॉंन्फेंस में कहा कि इस मिशन की पूरी प्रक्रिया 2014 के बाद शुरू हुई और इस मिशन की सफलता पर जो कांग्रेसी मित्र अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वर्ष 2012 में अग्नि -5 के लॉन्चिंग के […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज #MissionShakti पर आयोजित प्रेस कॉंन्फेंस में कहा कि इस मिशन की पूरी प्रक्रिया 2014 के बाद शुरू हुई और इस मिशन की सफलता पर जो कांग्रेसी मित्र अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वर्ष 2012 में अग्नि -5 के लॉन्चिंग के वक्त हमारे वैज्ञानिकों ने यह कहा था कि हम इतनी क्षमता रखते हैं, लेकिन सरकार हमें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देती है. पहले की सरकारों में यह क्षमता नहीं थी कि वे सुरक्षा के मद्देनजर अपने वैज्ञानिकों को यह अनुमति दें.
#WATCH Live: FM Arun Jaitley addresses a press conference in Delhi https://t.co/NkhCensQ3t
— ANI (@ANI) March 27, 2019
Ahmed Patel,Congress: The UPA government had initiated the #ASAT program which has reached fruition today. I congratulate our space scientists and the visionary leadership of Dr Manmohan Singh. #MissionShakti (file pic) pic.twitter.com/mEo2XU8yTd
— ANI (@ANI) March 27, 2019
हमारा यह मिशन पूरी तरह अपनी सुरक्षा के लिए है. हम कभी भी परमाणु शक्ति का उपयोग नहीं करेंगे यह पूरा विश्व जानता है, लेकिन अपनी रक्षा की पूरी क्षमता हमारे पास हो यह बहुत जरूरी था. हम अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने क्षेत्र में शांति कायम करना चाहते हैं और ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि हम ऐसा करते हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के कई नेता यह कह रहे हैं कि मिशन शक्ति की नींव मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान रखी गयी थी, जो आज पूरी हुई है. अहमद पटेल ने तो बकायदा ट्वीट कर मनमोहन सिंह को बधाई दी है.