शाह फैसल की पार्टी में शामिल हुए पीडीपी के पूर्व नेता जावेद मुस्तफा मीर
श्रीनगर : पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल की नव गठित जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) पार्टी में बुधवार को तीन बार विधायक रह चुके पीडीपी के पूर्व मंत्री जावेद मुस्तफा मीर शामिल हुए. मीर अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ यहां एक कार्यक्रम में जेकेपीएम में शामिल हो गए. फैसल ने पार्टी में उनका स्वागत किया. पूर्व […]
श्रीनगर : पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल की नव गठित जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) पार्टी में बुधवार को तीन बार विधायक रह चुके पीडीपी के पूर्व मंत्री जावेद मुस्तफा मीर शामिल हुए. मीर अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ यहां एक कार्यक्रम में जेकेपीएम में शामिल हो गए.
फैसल ने पार्टी में उनका स्वागत किया. पूर्व राजस्व मंत्री मीर ने मध्य कश्मीर के बदगाम जिले के चादोरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 2002 से विधायक रहे हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में पीडीपी से इस्तीफा दे दिया था. फैसल ने मीर को ‘प्रसिद्ध राजनेता’ बताते हुए कहा कि वह 20 साल से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं. उनके मार्गदर्शन से जेकेपीएम को अपने मिशन में लाभ मिलेगा. मीर ने कहा कि फैसल के साथ उनका समीकरण और तालमेल बहुत अच्छा है .