उपग्रह रोधी मिसाइल प्रक्षेपण पर माकपा ने कहा, ‘‘राजनीतिक लाभ”” लेने की कोशिश
नयी दिल्ली : माकपा ने उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रयोग की देश को जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये जाने पर सवाल उठाते हुये चुनाव आयोग से यह बताने का आग्रह किया है कि चुनाव के दौरान इस उपलब्धि का ‘‘राजनीतिक लाभ” लेने की उन्हें अनुमति क्यों मिल गयी. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी […]
नयी दिल्ली : माकपा ने उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रयोग की देश को जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये जाने पर सवाल उठाते हुये चुनाव आयोग से यह बताने का आग्रह किया है कि चुनाव के दौरान इस उपलब्धि का ‘‘राजनीतिक लाभ” लेने की उन्हें अनुमति क्यों मिल गयी. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को चुनाव को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह के अभियान की देश-दुनिया को जानकारी सामान्य रूप से संबद्ध वैज्ञानिक संस्था द्वारा दी जाती है.
इसके बजाय प्रधानमंत्री ने इसके लिए देश को संबोधित करने का रास्ता अपनाने था. उन्होंने उपग्रह रोधी मिसाइल ए-सेट के सफल प्रयोग के लिये डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधायी देते हुये कहा कि भारत ने यह तकनीक 2012 में ही विकसित कर ली थी, जिसकी घोषणा तत्कालीन डीआरडीओ प्रमुख ने की थी.
येचुरी ने प्रधानमंत्री द्वारा इस उपलब्धि को सार्वजनिक किये जाने पर सवाल उठाते हुये कहा कि चुनाव के दौरान जबकि प्रधानमंत्री स्वयं उम्मीदवार हैं, इस तरह की घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने आयोग से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित करने की आयोग को पूर्व जानकारी दी थी.