भाजपा ने ”आप” विधायक को जान से मारने की दी धमकी: केजरीवाल

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्‍होंने भाजपा पर आप विधायकों को खरीदने और न मानने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. केजरीवाल की अगुवाई में आप के विधायकों ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 8:27 AM

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्‍होंने भाजपा पर आप विधायकों को खरीदने और न मानने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. केजरीवाल की अगुवाई में आप के विधायकों ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और दिल्ली विधानसभा भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की.

राष्ट्रपति को दिये गये ज्ञापन में आप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले कुछ दिनों में उसके लगभग 15 विधायकों से संपर्क कर मंत्री पद, संपत्ति और 10 से 20 करोड़ रुपये नकद का लालच दे रहे थे. जब इससे बात नहीं बनी तो शालीमारबाग से हमारी विधायक बंदना कुमारी को जान से मारने की धमकी दी गयी.

इस बाबत पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गयी है. केजरीवाल ने कहा, भाजपा की लोकप्रियता को झटका लगा है जिसकी वजह से वह चुनाव कराना नहीं चाहती. उसे डर है कि यदि चुनाव हुए तो बुरी तरह हारेगी.

Next Article

Exit mobile version