12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा पुष्कर मामला: हो सकती है सीबीआइ जांच

क्या सुनंदा पुष्कर को दिया गया था जहर? नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत की जांच केंद्र सरकार सीबीआइ से करा सकती है. एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने संबंधी सनसनीखेज बयान के बाद सीबीआइ जांच की मांग एक […]

क्या सुनंदा पुष्कर को दिया गया था जहर?

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत की जांच केंद्र सरकार सीबीआइ से करा सकती है. एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने संबंधी सनसनीखेज बयान के बाद सीबीआइ जांच की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है.

एम्स को कैसे मालूम कि मैं दबाव में नहीं था:डॉ गुप्ता

डॉ गुप्ता ने कहा था कि उन पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का दबाव था. सुनंदा की मौत के छह माह बाद भी पुलिस को जांच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. गुप्ता ने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि न केवल सुनंदा पुष्कर, बल्कि मेरी सभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेडिसिन के सिद्धातों और मूल्यों पर आधारित है. दिल्ली पुलिस ने सुनंदा मौत मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की थी. सुनंदा 17 जनवरी रात को दक्षिण दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पायी गयी थीं.

सुनंदा मामले की सही जांच होनी चाहिए:शशि थरूर

* रॉबर्ट वाड्रा का हाथ: स्वामी

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुनंद की मौत में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का हाथ हो सकता है. स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. स्वामी ने कहा कि कोच्चि टस्कर्स नाम की आइपीएल टीम में वाड्रा का पैसा लगा था. सुनंदा इस समझौते में हुई मनी लॉउंड्रिंग के बारे में जानती थी, इसलिए उन्हें रास्ते से हटा दिया गया.

आखिर क्यों सुनंदा पुष्कर से छिन गयी जिंदगी?

* तरार ने किया थरूर का बचाव

सुनंदा-शशि विवाद की कथित जड़ पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर थरूर का बचाव किया. उन्होंने पोस्ट किया, सुनंदा पुष्कर की मौत में शशि थरूर का हाथ नहीं है. उन्हें मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है.

* जांचकर्ता करें निपटारा : थरूर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर विवाद पर शशि थरूर ने कहा कि वह गुप्ता केबारे में कुछ नहीं कहेंगे. मामले का निबटारा जल्द होना चाहिए. दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने भी कहा कि मामला जल्द खत्म होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें