19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू्/श्रीनगर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को होनेवाली पहली यात्रा के चलते पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान कटरा को रेलवे मानचित्र पर लाने के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे और श्रीनगर में एक सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोदी की एक दिन की […]

जम्मू्/श्रीनगर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को होनेवाली पहली यात्रा के चलते पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान कटरा को रेलवे मानचित्र पर लाने के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे और श्रीनगर में एक सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोदी की एक दिन की यात्रा का पहला पड़ाव जम्मू होगा, जहां से वह कटरा जायेंगे और नवनिर्मित कटरा रेलवे स्टेशन से उधमपुर तक जानेवाली रेल को हरी झंडी दिखायेंगे.

कटरा को रेल से जोड़ना महत्वाकांक्षी कश्मीर रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है, जो क्षेत्र को रेल के माध्यम से देश से जोड़ेगी. यह 1,150 करोड़ रुपये के अनुमानित लागत से क्रियान्वित हुआ है. राज्यपाल एनएन वोहरा ने प्रधानमंत्री की यात्र की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और यह सुनिश्चित करेगा कि माता वैष्णो देवी मंदिर तक आम आदमी की यात्र परेशानीरहित हो.’ नये रेल मार्ग में सात सुरंगें हैं और 29 छोटे और नौ बड़े पुल हैं.

उम्मीद है कि जम्मू शहर में तीर्थयात्रा के दौरान होनेवाली भीड़ को यह कम करेगा और श्रद्धालुओं को सीधे कटरा पहुंचने में मदद करेगा. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पूरे शहर में सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये हैं और पुलिसकर्मी शहर में आने-जानेवाले हर रास्ते पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सारे होटलों और लॉज की जांच की जा रही है और सुरक्षाकर्मियों ने आस-पास की सारी पहाड़ियों को खंगाल लिया है और अहम स्थलों पर मोरचा संभाल लिया है. उधमपुर-कटरा रेल मार्ग को पिछले अक्तूबर में पूरा हो जाना था, लेकिन एक सुरंग का एक हिस्सा गिरने से इसमें देरी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें