कश्मीर में स्कूल के बाहर उग्रवादियों ने की गोलीबारी
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में उग्रवादियों ने एक जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) की पहरेदारी के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर गोलीबारी की लेकिन हमले में किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति होने की कोई खबर नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने आज यहां बताया कि उग्रवादियों ने कल रात करीब […]
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में उग्रवादियों ने एक जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) की पहरेदारी के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर गोलीबारी की लेकिन हमले में किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति होने की कोई खबर नहीं है.
एक पुलिस अधिकारी ने आज यहां बताया कि उग्रवादियों ने कल रात करीब 10 बजे शोपियां के अगलार में स्थित स्कूल की पहरेदारी में लगे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद उग्रवादी फरार हो गए. अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ ही देर तक हुई गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ.
गौरतलब हो कि देश के नये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. मोदी के दौरे से पहले ही आतंकियों ने बाधा डालने का हर संभव प्रयास किया. ऐसी आशंका है कि मोदी के कार्यक्रम को लेकर ही आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया.