लोकसभा चुनाव 2019 : नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में कर सकते हैं आठ रैलियां
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राज्य में 48 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा और प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. भाजपा नेता ने बताया कि मोदी […]
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राज्य में 48 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा और प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.
भाजपा नेता ने बताया कि मोदी की पहली रैली वर्धा संसदीय क्षेत्र में एक अप्रैल को निर्धारित है, जहां पहले चरण में मतदान होगा. नेता ने बताया, ‘वह राज्य में संभवत: आठ रैलियां करेंगे. यह संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे और चौथे चरण में अधिक संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है.’
उन्होंने बताया कि अब तक लोकसभा चुनाव के राज्य में चार चरणों में से हर चरण के लिए दो-दो रैलियों की योजना बनायी गयी है. राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होना है. मोदी के मुंबई में जनता को संबोधित किये जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शहर में अब तक केवल एक रैली की योजना है, जहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आयेंगे.
मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने मुंबई की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाकरे अपने-अपने दलों की अलग-अलग रैलियां आयोजित करने पर सहमत हुए हैं.