16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : भोजपुरी अभिनेताओं के बूते मतदाताओं को लुभायेगी भाजपा

मुंबई : भाजपा भोजपुरी फिल्म जगत के कुछ बड़े कलाकारों की लोकप्रियता के सहारे पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुछ सीटों पर कब्जा करना चाहती है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा में रवि किशन, गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और पवन सिंह जैसे भोजपुरी सिनेमा के सितारे शामिल हुए […]

मुंबई : भाजपा भोजपुरी फिल्म जगत के कुछ बड़े कलाकारों की लोकप्रियता के सहारे पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुछ सीटों पर कब्जा करना चाहती है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा में रवि किशन, गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और पवन सिंह जैसे भोजपुरी सिनेमा के सितारे शामिल हुए हैं. उनके पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की संभावना है, जहां भोजपुरी मतदाताओं की अच्छी तादाद हैं.

पवन सिंह पहले से ही भाजपा में हैं, जबकि यादव बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. जाने-माने भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी पहले से ही भाजपा में हैं. वर्ष 2013 में भाजपा में शामिल होने वाले तिवारी इस समय पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हैं.

मुंबई भाजपा के महासचिव अमरजीत मिश्रा ने बताया, ‘मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह जैसे भोजपुरी फिल्म जगत के सभी बड़े सितारे भाजपा के साथ हैं और वे चुनाव में अजेय रहेंगे.’ किशन ने पहले से ही जौनपुर से प्रचार शुरू कर दिया है. हालांकि, भाजपा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

अभिनेता ने कहा कि वह जौनपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वह कुछ समय से सामाजिक मुद्दों को उठाते रहे हैं. किशन ने कहा, ‘हर कोई मुझे और मेरे काम को जानता है. विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग. मैंने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है और मैं मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा का मौका देने का निर्णय लिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें