भुवनेश्वर : ओड़िशा में चार महीने पहले भाजपा से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता बिजय महापात्रा की बृहस्पतिवार को भगवा पार्टी में वापसी हो गयी. 68 वर्षीय नेता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और ओडिशा प्रभारी अरुण सिंह के साथ विस्तृत चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में वापसी का कदम उठाया. दोनों नेताओं ने महापात्रा से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
महापात्रा ने पिछले साल 30 नवंबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी उनकी फोन पर बातचीत हुई थी. ओड़िशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले यह ताजा घटनाक्रम सामने आया है.
उन्होंने कहा, ‘चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए हमने अपने अभियान को तेज करने और बीजद को हराकर ओड़िशा में बदलाव लाने तथा एक नये भारत के निर्माण के लिए साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’ उनके चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर महापात्रा ने कहा कि इस मामले में पार्टी फैसला लेगी.
उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में हमारी प्राथमिकता राज्य में बीजद को सत्ता से हटाने के लिए संगठन को और मजबूती देना है.’ महापात्रा की भाजपा में वापसी पर खुशी जताते हुए अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य ओड़िशा में नवीन पटनायक सरकार को ‘हटाना’ है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और कार्यकाल सुनिश्चित करना है.
महापात्रा को अनुभवी नेता बताते हुए बैजयंत पांडा ने कहा कि वरिष्ठ नेता की भाजपा खेमे में वापसी से ओड़िशा में बीजद के खिलाफ भगवा पार्टी की लड़ाई में तेजी आयेगी. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे के साथ महापात्रा ने पिछले साल 30 नवंबर को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था.
उनका आरोप था कि पार्टी के अंदर उन्हें तवज्जो नहीं दी जा रही है. हालांकि, रे अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने हाल में बीजद अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी.