Jean Dreze Arrest राहुल गांधी बोले- गरीबों के लिए काम करनेवालों के खिलाफ भाजपा ने छेड़ रखा है युद्ध

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानेमाने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को हिरासत में लिये जाने पर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा ने उन सभी लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है जो गरीबों और कमजोरों के लिए काम करते हैं. गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, द्रेज को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 9:41 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानेमाने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को हिरासत में लिये जाने पर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा ने उन सभी लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है जो गरीबों और कमजोरों के लिए काम करते हैं.

गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, द्रेज को हिरासत में लिये जाने से मैं बहुत चिंतित हूं. भाजपा ने उन सभी लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं, जो गरीबों और कमजोरों के लिए काम करते हैं.

Jean Dreze को दो साथियों के साथ झारखंड में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्‍या है मामला

खबरों के मुताबिक गुरुवार सुबह द्रेज को झारखंड पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. ज्यां द्रेज गढ़वा जिले के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपने साथियों के साथ पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने इस कार्यक्रम की अनुमति ना होने के कारण उन्हें हिरासत में ले लिया.

हालांकि दोपहर बाद अधिकारियों ने ज्यां द्रेज और उनके साथियों को रिहा करा दिया.

Next Article

Exit mobile version