profilePicture

Jean Dreze की हिरासत पर बोले सीताराम येचुरी- भाजपा का जनविरोधी चेहरा उजागर

नयी दिल्ली: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने मशहूर अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को पुलिस हिरासत में लेने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे भाजपा का जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है. येचुरी ने कहा कि झारखंड में भोजन के अधिकार के मुद्दे पर एक बैठक आयोजित करने के लिये द्रेज को हिरासत में लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 10:46 PM
an image

नयी दिल्ली: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने मशहूर अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को पुलिस हिरासत में लेने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे भाजपा का जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है.

येचुरी ने कहा कि झारखंड में भोजन के अधिकार के मुद्दे पर एक बैठक आयोजित करने के लिये द्रेज को हिरासत में लेने की माकपा आलोचना करती है. इसकी तीखी आलोचना होने के बाद राज्य सरकार को उन्हें रिहा करना पड़ा.

इससे भाजपा का जनविरोधी चेहरा उजागर होता है. उल्लेखनीय है कि द्रेज और सामाजिक कार्यकर्ता विवेक गुप्ता को झारखंड में पुलिस ने बिना पूर्व अनुमति के सभा आयोजित करने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए हिरासत में लिया था. बाद में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version