टूट जायेगा बीजेपी-शिवसेना गंठबंधन!

मुंबई:महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना का गंठबंधन टूट सकता है. बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि यदि चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनने की स्थिति पैदा हो तो बीजेपी का सीएम बने. इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं ने राज्य में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की मांग भी आलाकमान से की है. बीजेपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 11:56 AM

मुंबई:महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना का गंठबंधन टूट सकता है. बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि यदि चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनने की स्थिति पैदा हो तो बीजेपी का सीएम बने. इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं ने राज्य में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की मांग भी आलाकमान से की है.

बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया है कि शिवसेना राज्य में बड़े भाई के भूमिका में हमेशा रहती है. बीजेपी को नियंत्रित करने की कोशिश करती है. नेताओं ने मांग की है कि शिवसेना की इन हरकतों को अब बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि शिवसेना ने लोस चुनाव में मिली जबरदस्त सफलता का श्रेय मोदी को नहीं दिया था. जिससे बीजेपी नेता नाराज भी हुए थे. जिसके बाद से शिवसेना के साथ गंठबंधन तोड़ने की आवाज पार्टी में उठने लगी थी. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख देवेंद्र फडनवीस ने मुंबई में हुई एक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि शिवसेना की शिकायतों का एक उपयुक्त मंच पर समाधान किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना हमारा अच्छे समय के साथ ही मुश्किल दौर का भी साथी रहा है. केवल इसलिए कि हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है, गठबंधन तोड़ने का आह्वान करना ठीक नहीं होगा.’ उन्होंने यह बात कुछ नेताओं के भाषणों के जवाब में कही जिन्होंने कहा कि शिवसेना ने गत 25 सालों के दौरान भाजपा के राज्य में बढ़ने नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version