प्रियंका गांधी की नजर अभी से उप्र विधानसभा चुनाव पर
रायबरेली : अभी लोकसभा चुनाव हुआ नहीं है, मगर कांग्रेस 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की भी तैयारी में जुट गयी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में मैराथन मीटिंग शुरू करने से पहले कार्यकर्ताओं से राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की […]
रायबरेली : अभी लोकसभा चुनाव हुआ नहीं है, मगर कांग्रेस 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की भी तैयारी में जुट गयी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में मैराथन मीटिंग शुरू करने से पहले कार्यकर्ताओं से राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने को कहा.
प्रियंका गांधी तीन दिन के चुनावी दौरे पर उत्तर प्रदेश में हैं. प्रियंका ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज के पास एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को यह पूछ कर चकित कर दिया कि क्या आप चुनाव की तैयारी कर रहे हैं?
मैं 2019 की नहीं, बल्कि 2022 की बात कर रही हूं. उनके इस बयान से प्रदेश के लिए कांग्रेस की योजना और प्रियंका को यहां लाने की वजह का संकेत माना जा रहा है. राहुल गांधी ने भी प्रियंका को 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी नियुक्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा था, उन्हें यहां चार महीने के लिए नहीं भेजा गया है. उनको यहां बड़ी योजना के साथ भेजा गया है. हम न सिर्फ 2019 में बीजेपी को शिकस्त देंगे, बल्कि 2022 का चुनाव भी जीतेंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अमेठी के बाद इस बात को कई भाषणों में दोहराया भी है. यह भी गौरतलब है कि कांग्रेस को 2017 में अमेठी के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में हार मिली थी. चार सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गयी थी.