15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल साइट पर वायरल हुई तस्वीर पुरानी निकली

मुंबईः सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हुई मुकेश अंबानी के घर की तस्वीर पूरानी निकली. इस तस्वीर में घर को प्लास्टिक से ढका दिखाया गया है. इस तस्वीर को खूब रिट्वीट किया गया. साथ ही यह अफवाह भी उड़ी की बारिश से बचने के लिए इस घर को प्लास्टिक शीट से ढाका गया है. सोशल […]

मुंबईः सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हुई मुकेश अंबानी के घर की तस्वीर पूरानी निकली. इस तस्वीर में घर को प्लास्टिक से ढका दिखाया गया है. इस तस्वीर को खूब रिट्वीट किया गया. साथ ही यह अफवाह भी उड़ी की बारिश से बचने के लिए इस घर को प्लास्टिक शीट से ढाका गया है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर पूरानी तस्वीर को भी नयी खबरों के साथ परोस दिया जाता है. इस खबर ने सोशल वेबसाइट पर अपनी जगह बना ली. इस तस्वीर का सच तब सामने आया जब इसकी गहराई से पड़ताल की गयी. असल में यह तस्वीर तब की है जब इस घर को बनाया जा रहा था और इसे प्लास्टि से इसलिए घेरा गया ताकि इसका मलबा आसपास के घरों में ना गिरे.

Funny.800cr bungalow covered by rs 8000 worth Tadpatri.Amir Aadmis real worth b4 mighty nature. #ambani #antilla pic.twitter.com/E2HmD9SJRv

स घर की कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर के लगभग आंकी गयी है. इस घर में सभी सुख सुविधाएं मौजुद है. 27 मंजिल ऊंचे एंटलिया को दुनिया के सबसे महंगे रिहाइशी मकान का दर्जा हासिल है. फोर्ब्‍स ने भी इस घर को ‘विश्वभर के अरबपतियों के सबसे महंगे घरों’ की सूची में पहले एंटीलिया को पहले पायदान पर रखा था. विशालकाय घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है तथा रहने के लिए चार लाख वर्ग फुट जगह है जिसमें एक बालरूम है जिसकी छत क्रिस्टल से सजाई गई है. इस घर में एक सिनेमा थियेटर, बार, तीन हेलीपैड के अलावा सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं.

एंटिलिया में काम करने के लिये 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है.सबसे महंगे 20 घरों की इस सूची में दूसरे नंबर पर ब्राजील की अरबपति लिलि साफ्रा का फ्रांस स्थित ‘विला लिओपोल्डा’ है जिसकी कीमत वर्ष 2008 में करीब 75 करोड़ डॉलर थी। 20 एकड़ में फैले इस घर का निर्माण राजा लिओपोल्ड द्वितीय ने कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें