नयी दिल्ली: 3600 करोड रुपए के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की जांच में तेजी लाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और अन्य के विरुद्ध आज धनशोधन का मामला दर्ज किया ताकि इन हेलीकॉप्टरों की खरीद में दी गई कथित रिश्वत की धनराशि किन किन हाथों से गुजरी उसकी जांच की जा सके.
ईडी ने यह पता लगाने के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने का फैसला किया कि 360 करोड रुपए से अधिक की रिश्वतराशि किन किन हाथों से गुजरी. सीबीआई द्वारा मार्च 2013 में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार बिचौलियों और अन्य लोगों के बीच रिश्वत को लेकर बात पक्की हुई थी. ईडी ने पहले इस मामले में विदेश मुद्रा विनिमय कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
सीबीआई की एक साल से ज्यादा पुरानी शिकायत का संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत त्यागी, उनके परिवार के सदस्यों, यूरोपीय नागरिक कालरे जेरोसा, क्रिश्चियन माइकल, गुइडो हशके और चार कंपनियों- इटली की फिनमेक्केनिका, ब्रिटेन की अगस्तावेस्टलैंड, चंडीगढ की आईडीएस इंफोटेक और एयरोमैट्रिक्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.