सागरिका घोष के बाद राजदीप सरदेसाई ने भी सीएनएन-आईबीएन छोड़ा
नयी दिल्लीः सीएनएन-आईबीएन के संपादक राजदीप सरदेसाई ने आज इस्तीफा दे दिया है. कल ही सीएनएन-आईबीएन की उप संपादक सागरिका घोष ने इस्तीफा दे दिया था. 30 मई को ही यह खबर आई थी की सरदेसाई व सागरिका आईबीएन को छोड़ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सरदेसाई इंडिया टूडे मैगजीन ज्वायन करने […]
नयी दिल्लीः सीएनएन-आईबीएन के संपादक राजदीप सरदेसाई ने आज इस्तीफा दे दिया है. कल ही सीएनएन-आईबीएन की उप संपादक सागरिका घोष ने इस्तीफा दे दिया था. 30 मई को ही यह खबर आई थी की सरदेसाई व सागरिका आईबीएन को छोड़ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सरदेसाई इंडिया टूडे मैगजीन ज्वायन करने वाले हैं.
After 9 wonderful years, time to move on from IBN 18. Will miss all my colleagues who made it so special.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 4, 2014
सरदेसाई ने अपने विदाई संदेश में कहा कि नौ वर्षों तक सफलता पूर्वक काम करने के बाद अब गुडबॉय कहने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे को छोडना काफी मुश्किल होता है जिसे हमने पाला, पोषा और बडा किया. लेकिन कुछ चीजें होती है जो ऊपर से ही तय होता है और उसे स्वीकार करना पडता है. सरदेसाई ने अपने विदाई संदेश में कहा कि आईबीएन 7 शुरुआत में काफी मुश्किल दौर में था. किन्तु एक समय ऐसा भी आया जब इसने गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल की. उन्होंने आने वाले संपादक के साथ चैनल के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. अंत में उन्होंने एक हिन्दी फिल्म के गाने का भी जिक्र किया और कहा कि यह जीवन का दर्शन है कि — आदमी मुसाफिर है आता है जाता है, आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है.
Goodbye CNNIBN. God bless!
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) July 3, 2014
वहीं सागरिका घोष ने अपने विदाई समारोह में कहा कि आईबीएन न केवल मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रहा बल्कि आप सबों के साथ काम करना काफी अच्छा और सुखद रहा. हमने यहां नौ वर्षों तक काम किया और अब मैं चाहती हूं कि जीवन में कुछ और चुनौतीपूर्ण काम किया जाय.
उधर एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम में यह खबर आयी थी कि आज रात बरखा दत्त भी एनडीटीवी छोड़कर आईबीएन ज्वायन कर सकती है. किन्तु बरखा दत्त ने ट्वीट कर इस खबर को खारिज किया. बरखा ने कहा कि यह एक काल्पनिक खबर है. किसी ने मुझे इस तरह का ऑफर नहीं किया है. अगर इस तरह की कोई खबर होती है तो यह मैं खुद बता दूंगी.