नासमझ सरकार अपनी रक्षा क्षमता का खुलासा करती है, मोदी पर चिदंबरम का कटाक्ष

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि ‘नासमझ सरकार’ ही देश की रक्षा क्षमता का खुलासा करती है. उन्होंने बेरोजगारी दर के 45 वर्षों में सबसे उच्चतम स्तर पर चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 4:47 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि ‘नासमझ सरकार’ ही देश की रक्षा क्षमता का खुलासा करती है. उन्होंने बेरोजगारी दर के 45 वर्षों में सबसे उच्चतम स्तर पर चले जाने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उपग्रह को मार गिराने की हमारे पास क्षमता कई वर्षों से रही है. सूझबूझ वाली सरकार देश की इस क्षमता को गोपनीय रखती है. सिर्फ नासमझ सरकार इसका खुलासा करेगी और रक्षा गोपनीयता को भंग करेगी.’ बेरोजगारी दर का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सवाल किया, ‘‘ भारत में बेरोजगारी दर 7.1 फीसदी है जो पिछले 45 वर्षों में सबसे ऊपर है. क्यों? मोदी जी इसका जवाब देंगे?’ उन्होंने कहा, ‘‘एनएसएसओ के आंकड़े के मुताबिक 4.70 करोड़ नौकरियां चली गईं. क्यों? मोदी जी इसका भी जवाब देंगे?’

Next Article

Exit mobile version