OMG : फीस न देने पर बेदर्द स्कूल ने नेत्रहीन समेत दो बच्चों को धूप में किया खड़ा, केस दर्ज

तिरुवनंतपुरम : केरल में फीस न देने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा दो बच्चों को दो घंटे तक तपती धूप में खड़ा करने का एक मामला सामने आया है. इनमें से एक बच्चा नेत्रहीन था. घटना पर संज्ञान लेते हुए राज्य बाल अधिकार आयोग ने शनिवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया. धूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 7:49 PM

तिरुवनंतपुरम : केरल में फीस न देने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा दो बच्चों को दो घंटे तक तपती धूप में खड़ा करने का एक मामला सामने आया है. इनमें से एक बच्चा नेत्रहीन था. घटना पर संज्ञान लेते हुए राज्य बाल अधिकार आयोग ने शनिवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया. धूप में खड़ा रहने के कारण एक बच्चा गिर गया, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी देखें : पटना : अब सात प्रतिशत से अधिक फीस नहीं बढ़ा पायेंगे प्राइवेट स्कूल, कसा शिकंजा

वहीं, केरल राज्य बाल संरक्षण आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अलुवा के पास करुमलोर में गैर-सहायता प्राप्त स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्रों ने स्कूल प्रबंधन को फीस की आखिरी किस्त अदा नहीं की थी, जिसके चलते प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया. आयोग ने कहा कि मीडिया की खबरों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि स्कूल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले में एक रिपोर्ट मांगी गयी है. केरल मानवाधिकार आयोग ने भी स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version