अनिल विज ने लागू आचार संहिता को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा
चंडीगढ़ : हरियाणा के एक मंत्री ने रविवार को कहा कि लंबे समय तक लागू चुनाव आचार संहिता विकास को बाधित करती है. राज्य में मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार में स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अलावा हरियाणा में इस साल बाद में विधानसभा और पंचायत चुनाव […]
चंडीगढ़ : हरियाणा के एक मंत्री ने रविवार को कहा कि लंबे समय तक लागू चुनाव आचार संहिता विकास को बाधित करती है. राज्य में मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार में स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अलावा हरियाणा में इस साल बाद में विधानसभा और पंचायत चुनाव भी होने हैं.
इसलिए, राज्य में फिर से आचार संहिता लागू की जाएगी, जिससे विकास कार्यों के लिये कम वक्त मिलेगा. भाजपा नेता विज ने ट्वीट किया, चुनाव आचार संहिता की इतनी लंबी अवधि विकास को बाधित करती है.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में 12 मई को होना है, लेकिन सभी काम पहले ही रूक गये हैं. चुनाव आयोग द्वारा 10 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से देश भर में आचार संहिता लागू है.