J&K में बड़ी सफलता: सुरक्षाबलों ने पुलवामा में चार आंतकियों को मार गिराया, जैश आतंकी फैयाज अहमद लोन गिरफ्तार

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में सोमवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़हुई जिसमें चार आतंकी मारे गये. मारे गये आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है. आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स, 1 एसएलआर और एक पिस्टल बरामद किया गया है. श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 7:45 AM

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में सोमवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़हुई जिसमें चार आतंकी मारे गये. मारे गये आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है. आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स, 1 एसएलआर और एक पिस्टल बरामद किया गया है.

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पुलवामा अभियान में चार आतंकवादी मारे गये. मुठभेड़ स्थल से हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लासीपोरा इलाके में घेराबंदी कर तालाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पायी है.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 44 आरआर बटालियन, सेना और एसओजी के जवान आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं.

जैश-ए-मोहम्मद के वांछित आतंकी फैयाज अहमद लोन गिरफ्तार
श्रीनगर से आई स्पेशल सेल की टीम ने जैश-ए-मोहम्मद के वांछित आतंकी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था. दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया हुआ था.

Next Article

Exit mobile version