केजरीवाल बोले, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए AAP के साथ गठबंधन से किया इन्कार

विशाखपत्तनम : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए नयी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने से इन्कार कर दिया है. हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ‘आप’ प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हाल ही में गांधी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 10:20 AM

विशाखपत्तनम : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए नयी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने से इन्कार कर दिया है. हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ‘आप’ प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हाल ही में गांधी से मुलाकात की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘आप के साथ चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया’. दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क नहीं करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं.’

केजरीवाल लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा था कि गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस बंटी हुई है. दीक्षित और उनके तीन कार्यकारी अध्यक्ष गठबंधन का विरोध कर रहे हैं.

पार्टी के एक उच्चपदस्थ सूत्र ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली के दीर्घकालिक परिणामों पर ध्यान देते हुए गठबंधन की संभावना कम है. सूत्र ने कहा, ‘बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के बाद आप 2020 चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी. साथ ही, पार्टी को राजनीतिक रूप से ज्यादा फायदा नहीं होगा, क्योंकि केजरीवाल द्वारा केवल 2-3 सीटों की पेशकश की जा रही है.’

कांग्रेस 2014 लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पायी थी. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है.

Next Article

Exit mobile version