VIDEO : NCP नेता माजिद मेनन ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर ही विपक्षियों के निशाने पर रहते हैं, इसी क्रम में एनसीपी नेता माजीद मेनन ने उनपर बड़ा हमला किया है साथ ही काफी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए मेनन ने कहा कि प्रधानमंत्री जाहिल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 12:40 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर ही विपक्षियों के निशाने पर रहते हैं, इसी क्रम में एनसीपी नेता माजीद मेनन ने उनपर बड़ा हमला किया है साथ ही काफी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए मेनन ने कहा कि प्रधानमंत्री जाहिल, अपनपढ़ और सड़क छाप लोगों की तरह बात करते हैं. उन्होंने कि वे इतने बड़े पद पर वे बैठे हैं लेकिन बोलते वक्त वे इन बातों का ध्यान नहीं रखते. प्रधानमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है, उन्हें इस बात का तो ख्याल रखना चाहिए.मजीद मेमन महाराष्ट्र से राज्यसभा के सांसद हैं. वह पेशे से क्रिमिनल लॉयर हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं.

Next Article

Exit mobile version