LOC पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी, BSF अधिकारी शहीद, बच्ची की मौत

जम्मू :पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में सोमवार को भारी गोलाबारी की जिसमें बीएसएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि एक अन्य लड़की की भी मौत हो गई. गोलाबारी से सीमा पर रहने वालों लोगों के मन में भय है. अधिकारियों ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 3:55 PM

जम्मू :पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में सोमवार को भारी गोलाबारी की जिसमें बीएसएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि एक अन्य लड़की की भी मौत हो गई.

गोलाबारी से सीमा पर रहने वालों लोगों के मन में भय है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ के एक अधिकारी शहीद हो गये.

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर में शाहपुर उप सेक्टर के एक गांव में एक घर के नजदीक एक गोला गिरने से सोबिया (पांच) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि छह जवानों सहित 11 लोग घायल भी हो गये.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में छह घरों को नुकसान पहुंचा है. अंतिम खबर आने तक देगवार शाहपुर, केरनी, कृष्णा घाटी, मनकोटे, गुलपुर और पुंछ उप संभागों में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी जारी है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 7.40 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में शाहपुर और करनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

वक्ता ने बताया, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा अग्रिम इलाकों में भारी संख्या में गोले दागने और एक दर्जन से अधिक नागरिक इलाकों को निशाना बनाये जाने के कारण निवासियों में भय व्याप्त हो गया है.

उन्होंने बताया कि कस्बा, मनकोटे,करनी, गुंतारियन और शाहपुर के अलग-अलग गांवों में मोर्टार के गोले गिरे जिसके कारण लोग घरों मे रहने के लिए विवश हुये. उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में एहतियाती तौर पर सभी स्कूल बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version