दहेज के लिए महिला को रखा जा रहा था भूखा, 20 किलो वजन होने के बाद मौत, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज दहेज के लिए एक महिला को भूखा रखे जाने पर उसकी मौत मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. ज्ञात हो कि मामला केरल का है और महिला की मौत 20 किलो का हो जाने के बाद हुई. मीडिया में छपी खबर के अनुसार महिला को दहेज के […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज दहेज के लिए एक महिला को भूखा रखे जाने पर उसकी मौत मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. ज्ञात हो कि मामला केरल का है और महिला की मौत 20 किलो का हो जाने के बाद हुई. मीडिया में छपी खबर के अनुसार महिला को दहेज के लिए भूखा रखा जा रहा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
National Commission for Women has taken Suo-Motu cognizance of the media report "Starved for dowry, woman dies at 20 kg". A letter has also been issued to the DG Police and the State Police Chief of Kerala, to take strict and immediate action in this case. pic.twitter.com/G3EPxBtKFY
— ANI (@ANI) April 1, 2019
महिला आयोग ने इस संबंध में एक पत्र केरल के डीजीपी को लिखा है, जिसमें इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.