आज से सात दिनों के लिए भूखहड़ताल पर बैठेंगे दिग्गविजय

व्यापमं घोटाले की आंच पहुंची दिग्विजय तक नयी दिल्लीः कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है.कांग्रेस महासचिव दिग्गविजय सिंह सात दिनों तक भूखहड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने इसके लिए मध्यप्रदेश गुना के कलेक्टर ऑफिस को चुना है. दिग्गी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं सोमवार से सात दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2014 6:23 PM

व्यापमं घोटाले की आंच पहुंची दिग्विजय तक

नयी दिल्लीः कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है.कांग्रेस महासचिव दिग्गविजय सिंह सात दिनों तक भूखहड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने इसके लिए मध्यप्रदेश गुना के कलेक्टर ऑफिस को चुना है. दिग्गी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं सोमवार से सात दिनों के लिए भूखहड़ताल पर बैठ रहा हूं. इस भूखहड़ताल के जरिये मेरा उद्धेश्य किसानों को उनका हक दिलाना है . सूखा और बाढ़ के कारण जिनकी फसल बर्बाद हुई और उन्हें अबतक मुआवजा नहीं मिला. जिन किसानों ने सोयाबिन की खेती की थी और जिनका फसल बर्बाद हो गया उन्हें भी बीमा का पैसा नहीं मिला.

दिग्विजय ने किसानों से आग्रह किया है कि वह भी अपने गांव से निकलें और पास वाली सड़क पर पहुंच कर अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठें. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को पूरी तरह घेरने की योजना बना ली है. हाल में ही व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को पूरी तरह घेरा और विधानसभा में भी जमकर हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version