हैदराबाद: पिछले कुछ दिनों से इराक में फंसे रहे 80 भारतीय श्रमिक आज अपराह्न एयर इंडिया के एक विशेष विमान से यहां पहुंचे. एयर इंडिया अधिकारियों के अनुसार हैदराबाद में उतरे ज्यादातर यात्री तेलंगाना के हैं. चार यात्री चेन्नई के हैं.
तेलंगाना के करीमनगर जिले के अरेली अंजैया ने बताया, ‘‘अगर भारत सरकार समय पर हस्तक्षेप नहीं करती तो हम नहीं लौट पाते. हमें खुशी है कि हम जिंदा हैं और वापस आ गए.’’ अंजैया चार माह पहले शीतल पेय बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करने गया था. उसने बताया कि उसने इराक जाने के लिए एक एजेंट को 1.5 लाख रुपये दिए थे. एजेंट ने उससे शीतल पेय कंपनी में 35000 रुपये की तनख्वाह पर काम का वादा किया था.
अंजैया ने बताया, ‘‘मैंने एजेंट को पैसे देने के लिए कर्ज लिया था. हमें पिछले दो महीने से इराक में वेतन भी नहीं दिया गया. मैं युद्धग्रस्त देश से खाली हाथ लौटा हूं और मेरा भविष्य अनिश्चय में है.’’ उसके अनुसार उसके साथ लौटे 73 और लोग उसी शीतलपेय यूनिट में काम कर रहे थे.