22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loksabha Elections 2019 : स्मृति इरानी पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे नेताजी, हुई गिरफ्तारी

मुंबई : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति इरानी के खिलाफ कथित रूप से महिला विरोधी टिप्पणी करने पर कांग्रेस के सहयोगी दल पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कवाडे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गयाहै. पुलिस ने बताया कि बाद में कवाडे को जमानत पर रिहा कर दिया गया. कवाडे के भाषण […]

मुंबई : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति इरानी के खिलाफ कथित रूप से महिला विरोधी टिप्पणी करने पर कांग्रेस के सहयोगी दल पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कवाडे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गयाहै.

पुलिस ने बताया कि बाद में कवाडे को जमानत पर रिहा कर दिया गया. कवाडे के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्‍ट्रभाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी.

पुलिस के अनुसार, कवाडे ने सोमवार को नागपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कवाडे ने स्मृति के माथे पर बड़ी बिंदी लगाने के संदर्भ में बयान दिया था.

वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, स्मृति इरानी गडकरी के पास बैठकर संविधान बदलने की बातें करती हैं. मैं आपको स्मृति इरानी के बारे में एक बात बताता हूं. वह अपने माथे पर बड़ी बिंदी लगाती हैं. मुझे किसी ने बताया है कि लगातार पति बदलने वाली महिला की बिंदी भी बढ़ती रहती है.

चुनाव अधिकारी मदन सूबेदार ने कवाडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. लकड़गंज थाने में कवाडे के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 295ए (धर्म या धार्मिक आस्था का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला कृत्य करना), 500 (मानहानि), 294 (अश्लील कृत्य और गीत) और 171 (जी) (चुनाव के संबंध में झूठा बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें