त्रिशूर : केरल के त्रिशूर में एक व्यक्ति ने इंजीनियरिंग की 22 वर्षीय एक छात्रा को उसके घर में जिंदा जला दिया. व्यक्ति कथित तौर पर छात्रा का पीछा करता था. पुलिस ने यह जानकारी दी.
प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी और पास में रहने वाले कुछ रिश्तेदार घर पहुंचे और बाथरूम में छात्रा को जलते हुए देखा.
स्थानीय विधायक के. राजन ने बताया कि संदेह है कि आरोपी नीतीश (32) पिछले दरवाजे से घर में घुसा.
उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में केवल छात्रा और उसकी दादी मौजूद थी. यहां चर्चा कर दें कि पिछले महीने ही तिरुवल्ला में एक युवक ने एक कॉलेज छात्रा को जिंदा जलाकर मार डाला था.