1957 में दूसरा आम चुनाव : जब मथुरा से जब्त हो गयी थी वाजपेयी की जमानत
मथुरा : दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी 1957 में दूसरे आम चुनाव में न केवल मथुरा से चुनाव हार गये थे, बल्कि उनकी जमानत भी जब्त हो गयी थी. हालांकि भारतीय जनसंघ व भाजपा संस्थापकों में शामिल रहे वाजपेयी इस चुनाव में पहली बार यूपी की बलरामपुर लोस सीट से जीत गये थे. तब […]
मथुरा : दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी 1957 में दूसरे आम चुनाव में न केवल मथुरा से चुनाव हार गये थे, बल्कि उनकी जमानत भी जब्त हो गयी थी. हालांकि भारतीय जनसंघ व भाजपा संस्थापकों में शामिल रहे वाजपेयी इस चुनाव में पहली बार यूपी की बलरामपुर लोस सीट से जीत गये थे.
तब उन्होंने बलरामपुर और मथुरा दो सीटों से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में मथुरा में कांग्रेस और जनसंघ के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए स्वतंत्र रूप से लड़े राजा महेंद्र प्रताप सिंह विजयी घोषित हुए थे. इससे पहले के चुनाव में कांग्रेस के प्रो कृष्ण चंद्र को जिताने वाली जनता ने राजा महेंद्र प्रताप को हाथों-हाथ लेते हुए जनसंघ के अटल बिहारी वाजपेयी को चौथे नंबर पर ढ़केल दिया था.
तब उन्हें मात्र 10 फीसद मत मिल पाये थे. किंतु, उस समय वह बलरामपुर के साथ-साथ मथुरा व लखनऊ से भी जनसंघ प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. लखनऊ से तो उन्होंने 33 प्रतिशत मत प्राप्त कर जैसे-तैसे इज्जत बचा ली थी.