छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, नक्सलियों को भारी नुकसान
रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया. बताया जा […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. शहीद हुए जवान का नाम हरीश चंद्र पाल है.
इससे पहले गुरुवार को सूबे के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गये. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गये.