इंफाल : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मणिपुर में कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लगातार बंद का आह्वान होता था, एक तो 160 दिन तक चला जिससे जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ गईं. आगे उन्होंने कहा कि बिरेन सिंह बीएसएफ में रहे हैं, उन्हें सच्चा चौकीदार कहा जा सकता है. एनडीए सरकार मणिपुर में भारत का पहला राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय बना रही है. शाह ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में पूर्वोत्तर को 14वें वित्त आयोग के तहत यूपीए के 13वें वित्त आयोग के मुकाबले 238 प्रतिशत अधिक राशि दी गयी.
देखें अमित शाह के संबोधन का पूरा वीडियो
LIVE: Shri @AmitShah addresses public meeting in Thoubal, Manipur. #ModiLaoDeshBanao https://t.co/YuEbjp007k
— BJP (@BJP4India) April 5, 2019